Presidential Polls 2022: जानिए कैसा रहा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान | वनइंडिया हिंदी *Politics

2022-07-18 1

देश के नए राष्ट्रपति पद के लिए मतदान (Presidential Election Voting) संपन्न हो गया है। जिसके लिए संसद (Parliament) के दोनों सदनों के साथ-साथ देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं (assemblies) में वोटिंग हुई। मैदान में दो प्रमुख चेहरों के बीच मुकाबला है, जिनमें एनडीए (NDA) की ओर से उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और संयुक्त विपक्ष की ओर से उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) मैदान में है। बैलेट बॉक्स (ballot box) में दोनों उम्मीदवारों की किस्मत जन-प्रतिनिधियों के मतदान (Voting) के रूप में कैद हो चुकी है। लिहाज़ा अब इंतज़ार है 21 जुलाई (21 July) का, वो दिन जब नतीजे ( (Presidential Election Result) घोषित होंगे और देश के नए राष्ट्रपति (New President) के नाम की औपचारिक घोषणा हो जाएगी। सोमवार को मतदान की प्रक्रिया (voting process) सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हुई। ये मतदान हुआ तो शांतिपूर्वक ढंग से, लेकिन मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान रोमांच भी बना रहा। रोमांच इस मतदान में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग (CrossVoting) की वजह से।

#PresidentialElectionVoting2022 #CrossVoting #PresidentElectionVoting

Free Traffic Exchange

Videos similaires